जल ही जीवन है - शर्मा

Update: 2025-06-18 14:14 GMT

चित्तौड़गढ़ - जल ही जीवन है , जल के बिना जीवन संभव नहीं है। अगर हमने आने वाले समय में जल के अपव्यय को नहीं रोका और जल का संचय नही किया तो आने वाले समय में हमें जल संकट का सामना भी करना पड़ सकता है। इसलिये हमें जल का सदुपयोग कर उसका संरक्षण करना चाहिये। ये बात मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा ने स्काउट शिविर के अवलोकन के अवसर पर अपने उद्बोधन में कही। उन्होंने स्काउट संभागियों को शपथ दिलाते हुये वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान को जन-जन तक पहुॅचाने का आहवन भी किया।

चन्द्र शंकर श्रीवास्तव, सर्कल आॅर्गेनाइजर (स्काउट) ने बताया कि भारत स्काउट  गाइड जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में जिला मुख्यालय चित्तौड़गढ़ पर दिनांक

16 से 22 जून 2025 तक बी.एस.टी.सी. छात्र अध्यापकों के लिये आयोजित ग्रुप प्रषिक्षण षिविर के तीसरे दिन मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी महावीर कुमार षर्मा ने अवलोकन कर संभागियों से अपने अनुभव साझा करते हुये बताया कि उन्होेंने भी 13 जुलाई 1981 स्काउट की दीक्षा लेकर स्काउट गाइड गतिविधियों के माध्यम से व्यक्तित्व विकास कर समाज सेवा का अवसर प्राप्त किया है। इससे पूर्व स्काउट्स द्वारा जनरल सैल्यूट के द्वारा गार्ड आॅफ आनर दिया गया। षिविर संचालक चतर सिंह ने बताया कि षिविर में 118 संभागी प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। षिविर के अन्तर्गत संभागियों को पाठ्यक्रम की जानकारी, संगठन का इतिहास, आन्दोलन की जानकारी, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना, झण्डागीत, राष्ट्रगान, प्रभातफेरी, षिविर ज्वाल गीत, शयन गीत, भोजन मंत्र, दीक्षा संस्कार, ध्वज षिष्टाचार, गाॅठे, लेसिंग, प्राथमिक सहायता, कम्पास व दिषा ज्ञान, खोज के चिन्ह, हाथ व सीटी के संकेत, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, हाइक एवं आपदा प्रबन्धन व सिविल डिफंेस का प्रषिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

षिविर में प्रषिक्षक के रूप में लीडर ट्रेनर चतर सिंह राजपूत, सत्य नारायण सोमानी, अखिलेष  वास्तव ,प्रेम प्रकाष मीणा, सोहन लाल मेघवाल, पवन माली प्रषिक्षण प्रदान कर रहे है। इस अवसर पर रोवर रोनक लखारा ,विरेन्द्र सिंह, रेंजर कल्पना मीणा, शानू मीणा, कविता भील, सुमन खटीक एवं स्काउट भगत भुल, निर्मल सिंह, सांवरिया लाल गुर्जर आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News