सिया स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने धनतेरस पर मनाया उत्साह और आत्मनिर्भरता का जश्न

Update: 2025-10-18 06:03 GMT

 चित्तौड़गढ़:सिया स्वयं सहायता समूह की महिलाएं धन और सम्मान दोनों काम रही है सिया स्वयं सहायता की महिला सिलाई का कार्य करके अपनी आजीविका चला रही है यह वह महिलाएं है जो आत्मनिर्भर बनना चाहती है इन्होंने नगर परिषद चित्तौड़गढ़ से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी और ग्रुप लोन लेकर सिलाई की मशीन खरीदी और सिलाई का कार्य शुरू किया इस ग्रुप को अब मार्केट से भी सिलाई के कार्य मिलने लग गए हैं और यह महिलाएं महीने के 8000 से 10000 रुपए प्रति महीना कमा लेती है यह महिलाएं समय का सदुपयोग करके अपने जीवन की आजीविका चला रही है इस तरह से यह महिला धनतेरस के लक्ष्मी जी के तुल्य हो गई है

आज धनतेरस के शुभ दिन समूह की अध्यक्ष भगवती बंजारा ने हमें मिठाई दीपावली का बोनस देकर पांच पर्वों की बधाई एवं शुभकामनाएं भेंट करी।

Similar News