बच्चों को किये ऊनी जैकेट वितरण

Update: 2025-11-30 14:06 GMT

चित्तौड़गढ़।  रविवार को सचिव एस एन बंसल ने बताया कि लायंस क्लब के सदस्यों ने नेतवालगढ़ पाछली स्थित कालिका गौ शाला में गौ माता को गुड़ एवम् गौ ग्रास खिलाकर जीव सेवा की। इस अवसर पर जरूरतमंद 50 स्कूली बच्चों को ऊनी जैकेट वितरित किए गए। ऊनी जैकेट पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। गौ माता के सेवा कार्य से पुण्य के साथ-साथ सुकून और शांति मिलती है। वहीं दूसरी ओर नन्हे बच्चों को इस कड़ाके की सर्दी में ऊनी वस्त्र पहनाने से भी उन्हें ठंड से निजात मिलती है और लोगों में सेवा कार्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है।

इस आयोजन ने बसन्ती लाल वेद, क्लब निदेशक अशोक सोनी, दीपक वैष्णव, मनजीत सिंह ग्रेवाल, आर सी शर्मा, राजेश ढिलीवाल, प्रवीण चेचानी, रामस्वरुप कालानी, एवम् मधुबाला वैष्णव, पूजा, मृगांक, भव्यांश वैष्णव, नाहर सिंह चुंडावत अमित कुमार चेचानी सहित कालिका गौ सेवा समिति के सभी साथी सदस्यो का पूरा सहयोग रहा।

Similar News