सीकर । पलसाना क्षेत्र के **गोविंदपुरा गांव** में मंगलवार को 12वीं कक्षा की छात्रा **मोनिका मीणा (16)** की अचानक मौत हो गई। स्टेट लेवल हैंडबॉल चैंपियनशिप में गोविंदपुरा की सरकारी स्कूल की टीम शामिल थी। टीम की वापसी पर आयोजित रैली में मोनिका ने भी डांस किया। नाचने के लगभग 10 मिनट बाद वह चलते-चलते अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी।
छात्रा को साथी छात्रों ने तुरंत स्कूल स्टाफ को सूचना दी। उसे पलसाना हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक तौर पर आशंका जताई जा रही है कि **कार्डियक अरेस्ट** के कारण उसकी मौत हुई है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। पोस्टमॉर्टम के दौरान मोनिका के परिजन भी अस्पताल में मौजूद थे। शव के पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।