कोटा में कोचिंग छात्र की संदिग्ध हालात में मौत, रेलवे ट्रैक के पास मिला शव
कोटा। शिक्षा नगरी कोटा में एक बार फिर एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। उद्योग नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक के पास एक कोचिंग छात्र का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान हरियाणा के सिरसा जिले के हुमायूं खेड़ा गांव निवासी सरताज सिंह के रूप में हुई है। वह पिछले दो वर्षों से कोटा में रहकर बारहवीं की पढ़ाई के साथ जेईई मेन की तैयारी कर रहा था।
पुलिस के अनुसार रविवार रात करीब आठ तीस बजे सूचना मिली कि रेलवे लाइन के नजदीक एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि शव क्षत विक्षत हालत में था। इसके बाद उसे एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया और परिजनों को सूचना दी गई।
उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक की पहचान सरताज सिंह के रूप में हुई है। वह राजीव गांधी नगर इलाके में रहकर पढ़ाई कर रहा था। जानकारी के अनुसार सरताज 25 जनवरी को हरियाणा जाने वाला था और उसका ट्रेन टिकट भी बुक था, लेकिन इससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है।
ऐसी ही क्षेत्र से जुड़ी खबरों से जुड़े रहने और समाचार पाने के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ जुड़े रहें।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - bhilwarahalchal@gmail.com
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाड़ा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाड़ा
