फायरिंग करने वाला डकैत धनसिंह गिरफ्तार

Update: 2025-11-30 13:14 GMT

 

 

 

अजमेर की भिनाय थाना पुलिस ने गांव बगराई में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले टॉप 25 बदमाशों में शामिल डकैत धनसिंह को अजमेर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी हितेंद्र प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। भिनाय थाना प्रभारी अमरचंद के अनुसार, आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

धनसिंह को 28 दिन पहले सराना थाना पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, खाली मैगजीन, 12 बोर की दो बंदूकें, कारतूस और हेंड ग्रेनेड के साथ पकड़ा था। उस पर प्रदेश के विभिन्न स्थानों में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

मामला 30 जुलाई का है, जब धनसिंह, भूपेंद्र सिंह और हितेंद्र सिंह ने देवलिया कला निवासी अंकित पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की थी।


Similar News