
जिले में मानवता को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। 16 मार्च को राजाखेड़ा थाना इलाके में 5 साल की बच्ची वर्षा की गला घोंटकर की गई हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। हत्या के आरोप में पुलिस ने मां को गिरफ्तार किया है।
राजाखेड़ा थाना प्रभारी रामकिशन ने बताया स्थानीय पुलिस थाने पर 25 मार्च 2025 को महिला गीता पत्नी रविंद्र कुमार उर्फ राम सिंह कोली निवासी गांव कुर्रा थाना राठ जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में महिला का आरोप था कि वह अपने परिवार समेत गत लंबे समय से राजाखेड़ा इलाके में एक ईंट के भट्टे पर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रही है। ईंट के भट्टे पर ही अस्थाई आवास बनाकर रहते हैं। 16 मार्च 2025 को 5 साल की पुत्री वर्ष की अचानक मौत हो गई है।
इसकी सूचना देने के बाद बिना कानूनी कार्रवाई कराए बच्ची की डेड बॉडी को उत्तर प्रदेश अपने गांव ले गए। गांव में डेड बॉडी के पहुंचने के बाद लोगों ने पोस्टमार्टम की सलाह दी। परिजन और ग्रामीणों के दबाव पर बच्ची का हमीरपुर में पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला मामला सामने आया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची बर्षा की मृत्यु की पुष्टि गला घोंटकर की थी। जिस मामले की भनक राजाखेड़ा थाना पुलिस को लग गई।
थाना प्रभारी ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने अनुसंधान की दिशा और दशा तय की, पुलिस ने मुखबिर तंत्र से मामले का पर्दाफाश किया है। उन्होंने बताया पति रविंद्र से गीता का झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद गीता ने बेटी वर्षा की गला घोंटकर हत्या कर दी और डेड बॉडी को खेत में फेंक दिया। अनुसंधान के बाद आरोपी महिला गीता को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। जांच के बाद पोर्ट पेश किया जाएगा।
पुलिस को उलझाया
पुलिस को रिपोर्ट देने के बाद आरोपी महिला गीता ने पुलिस को उलझा दिया। पुत्री वर्षा को बीमार और तबीयत खराब होने का हवाला देकर पुलिस को गुमराह कर दिया। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हकीकत में इस मामले का पर्दाफाश किया है। अगर पोस्टमार्टम नहीं कराया जाता तो निश्चित तौर पर बेटी की कातिल माँ बच सकती थी।