जयपुर। राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में बिहार और यूपी से लाई जा रही नकली करेंसी का बड़ा खुलासा हुआ है। जैसलमेर पुलिस ने बॉर्डर से सटे मोहनगढ़ इलाके में छापा मारकर 500-500 रुपये के नकली नोटों की खेप पकड़ी है। पुलिस ने बिहार निवासी मोहम्मद कुमैल उर्फ धनु (23) और यूपी निवासी उस्मान (27) को गिरफ्तार किया। इनके पास से 67 हजार रुपये के नकली नोट** बरामद हुए।
### 🐐 बकरी खरीदने में चलाते थे नकली नोट
एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया कि आरोपी 11 अगस्त से जैसलमेर में ठहरे हुए थे। ये दोनों बकरियां खरीदने और ई-मित्र पर पैसे जमा करवाने के बहाने नकली नोट पकड़वा देते थे। 17 अगस्त को मोहनगढ़ के एक ई-मित्र पर 4500 रुपये के नकली नोट दिए, जिसका वीडियो भी सामने आया।
ई-मित्र संचालक को हुआ शक
ई-मित्र संचालक असरूद अली ने बताया कि एक शख्स ने पहले 14 हजार और फिर उसी दिन शाम को 10 हजार रुपये अपने खाते में डलवाए। नोट पहले सही लगे, लेकिन मशीन पर चेक करने पर असली-नकली का राज खुल गया। इसके बाद 18 अगस्त को पुलिस में शिकायत दी गई।
नहरी इलाके से धराए आरोपी
पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को नाचना के नहरी इलाके में बकरी खरीदते समय दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि ये नकली नोटों से बकरियां खरीदकर बिहार ले जाते थे।