
जयपुर,राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने स्पष्ट किया है कि विद्युत क्षेत्र के निजीकरण की राज्य सरकार की कोई मंशा नहीं है।
श्री नागर शुक्रवार को यहां प्रदेश के विद्युत कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद के दौरान यह बात कही। इस दौरान श्री नागर ने कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों की अपेक्षाओं एवं आशंकाओं को गंभीरता से सुना और कहा कि विद्युत क्षेत्र के निजीकरण की राज्य सरकार की कोई मंशा नहीं है और इस तरह की आशंका निराधार हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार की प्राथमिकता है कि उपभोक्ताओं को बिना किसी ट्रिपिंग के किफायती बिजली मिले और ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान आत्मनिर्भर बने