महिला IAS अधिकारी ने पति IAS के खिलाफ धोखाधड़ी और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई

Update: 2025-11-11 05:34 GMT

जयपुर: राजस्थान में एक विवादित मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला IAS अधिकारी ने अपने पति, जो स्वयं IAS अधिकारी हैं, के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने झूठ और भावनात्मक दबाव का उपयोग करके उनसे विवाह किया और बाद में उनका कैडर नगालैंड से बदलवाकर राजस्थान करवा लिया।

महिला अधिकारी ने दांपत्य जीवन के दौरान मारपीट और प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है। एसएमएस थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर धोखाधड़ी, धमकी, मारपीट और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है।

पीड़िता ने बताया कि उनका IAS में चयन 2014 में हुआ और उन्हें राजस्थान कैडर मिला। पिता के कैंसर से मानसिक रूप से परेशान होने के समय आरोपी IAS अधिकारी ने भावनात्मक दबाव डालकर उनसे विवाह किया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Similar News