हेड कांस्टेबल २० हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By :  vijay
Update: 2025-08-04 14:55 GMT
हेड कांस्टेबल २० हजार की  रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • whatsapp icon


राजसमंद,  राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजसमंद में एक हेड कांस्टेबल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने सोमवार को बताया कि उदयपुर में ब्यूरो की खुफिया इकाई में परिवादी ने शिकायत की कि खमनौर थाने में दर्ज एक मामले में उसे लूट का आरोपी नहीं बनाने और उसकी जब्तशुदा कार छोड़ने की एवज में खमनौर थाने में रीडर कृष्णकुमार (हेड कांस्टेबल) थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत के नाम से उससे 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है और वह उससे डरा-धमकाकर 35 हजार रुपये पहले ही वसूल चुका है।

Similar News