हेरोइन की तस्करी नाकाम: चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे पर बाइक से 210 ग्राम हेरोइन बरामद, तस्कर गिरफ्तार
> 🚨 CBN की त्वरित कार्रवाई
> 👤 एक तस्कर गिरफ्तार
>बाइक में छिपा रखा था नशा
भीलवाड़ा/चित्तौड़गढ़,
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा हाईवे के गंगरार क्षेत्र में एक बाइक सवार तस्कर को धर दबोचा है। आरोपी के पास से 210 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई है। बरामद की गई नशीली सामग्री की कीमत बाजार में लाखों रुपये आंकी जा रही है।
CBN प्रतापगढ़ डिवीजन-II और प्रतापगढ़ सेल की संयुक्त टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाइक से होटल नंद के पास होकर हेरोइन की तस्करी करने वाला है। टीम ने रणनीति बनाकर संदिग्ध बाइक सवार पर नजर रखी।
भागने की कोशिश, मगर पकड़ में आया तस्कर
जैसे ही संदिग्ध बाइक होटल नंद के पास पहुंची, टीम ने उसे रोकने का इशारा किया। मगर आरोपी ने रुकने की बजाय भागने की कोशिश की। टीम ने मुस्तैदी से पीछा कर उसे पकड़ लिया।
टूल बॉक्स में छिपा रखा था हेरोइन
बाइक की तलाशी लेने पर उसके टूल बॉक्स में संदिग्ध सामग्री मिली, जिसे खोलने पर 210 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। CBN टीम ने मौके पर ही हेरोइन और बाइक जब्त कर ली है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
