ट्रैफिक चालान के नाम पर अवैध वसूली, कॉन्स्टेबल-होमगार्ड समेत तीन गिरफ्तार

Update: 2025-11-29 18:32 GMT

 

  

 

जयपुर में ट्रैफिक चालान नहीं काटने के बदले पैसे लेने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अवैध वसूली के लिए ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर का इस्तेमाल करता था और पंक्चर वाले की दुकान का क्यूआर कोड भी काम में लिया जाता था। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने कॉन्स्टेबल, होमगार्ड और पंक्चर वाले को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से वसूली में उपयोग किए जा रहे ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर को जब्त किया गया है।

शनिवार दोपहर तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की डिमांड पर पुलिस के हवाले किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

SHO बजाज नगर पूनम चौधरी के अनुसार ट्रैफिक कॉन्स्टेबल भवानी सिंह निवासी बानसूर कोटपूतली-बहरोड़, होमगार्ड वकार अहमद निवासी मालपुरा टोंक और पंक्चर वाले मोहम्मद मुस्ताक निवासी सांगानेरी गेट लालकोठी को गिरफ्तार किया गया है। मोहम्मद मुस्ताक की त्रिवेणी चौराहा क्षेत्र में पंक्चर की दुकान है।

जांच में सामने आया कि कॉन्स्टेबल भवानी सिंह और होमगार्ड जवान दोनों की त्रिवेणी चौराहा पर ड्यूटी रहती थी। वहीं अवैध वसूली के लिए मोहम्मद मुस्ताक की दुकान पर कॉन्स्टेबल के बैंक अकाउंट से जुड़ा ऑनलाइन पेमेंट स्कैनर लगाया गया था। ट्रैफिक चालान से बचने के बदले आने वाला पैसा सीधे उसी स्कैनर के जरिए भेजा जाता था।

Similar News