जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

Update: 2024-04-26 13:51 GMT

 जयपुर ।एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला है. मेल मिलने के बाद प्रशासन ने आनन फानन में पूरे एयरपोर्ट परिसर की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. इस पर एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली. इस पूरे मामले को लेकर जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन एयरपोर्ट थाने में मामला दर्ज करवाया है. इस मामले की जांच साइबर टीम भी कर रही है. पुलिस के अनुसार जयपुर एयरपोर्ट की ऑफिशियल मेल आईडी पर आज दोपहर ई-मेल के जरिए अज्ञात व्यक्ति ने एयरपोर्ट को बम से उडाने की धमकी दी. साथ ही लिखा- मैं Bangalore में बैठा हूं, पकड़ सको तो पकड़ लो. इसके बाद एयरपोर्ट सुरक्षा जवानों के साथ ही बम निरोधक दस्ते की टीम ने एयरपोर्ट पर सर्च अभियान चलाया है. दोपहर में को फीडबैक के लिए दी गई आईडी पर मेल आया था. इसमें खुद को बैंगलुरु का होने की बात लिखी है. मेल में आरोपी ने एयरपोर्ट के एंट्रेंस गेट को बम रखे होने की धमकी दी. इसके बाद डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ते और एयरपोर्ट की सभी सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाकर जांच शुरू की. लगभग डेढ़ घंटे की जांच में एयरपोर्ट एरिया में किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है

Similar News