भजनलाल सरकार का एक और बड़ा फैसला, अब पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के इन कामों की होगी पड़ताल

Update: 2024-06-12 06:53 GMT

जयपुर। भाजपा सरकार अब पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में प्रशासन शहरों के संग अभियान में दिए गए पट्टों की जांच कराएगी। इसके लिए सैटेलाइट इमेज का भी सहारा लिया जाएगा, ताकि पत्ता लगाया जा सके कि जब पट्टे जारी किए गए, उस दौरान वहां योजना या भवन था भी या नहीं।

जयपुर सहित प्रदेश के कई नगरीय निकायों में पट्टे जारी करने में बड़ी गड़बड़ी सामने आने के बाद नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग जांच करने जा रहा है। गलत पट्टों को निरस्त किया जाएगा। नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खरों ने इस संबंध में अफसरों को दिशा-निर्देश भी दे दिए है। इसके लिए सरकार सार्वजनिक सूचना जारी कर अधिकारिक रूप से शिकायत आमंत्रित करेगी। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पिछली सरकार ने 9 लाख 33 हजार 258 पट्टे जारी किए गए थे। उधर, प्रदेशभर की सभी नगर निकायों के सीमांकन भी फिर से किए जाएंगे। जरूरत पड़ी तो इसका विस्तार किया भी जाएगा। पहले कहीं कोई गलत सीमांकन हुआ है, तो उसमें सुधार होगा। अभी करीब 250 नगरीय निकाय है। कई निकायों में नवम्बर में चुनाव भी है।

Similar News