राजस्थान के पांचों विधायकों ने दिया इस्तीफा, हाल ही में विधायक से बने थे सासंद

Update: 2024-06-18 12:03 GMT

जयपुर। राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों में से इस बार सात विधायकों ने चुनाव लड़ा। इन सात विधायकों में से पांच विधायकों ने जीत दर्ज की। सभी पांच विधायकों ने सासंद बनने के बाद अब विधायिकी से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को इस्तीफा दिया है।

इससे पहले प्रदेश से चार नवनिर्वाचित सांसद दौसा से मुरारी लाल मीना, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला, चौरासी से राजकुमार रोत और देवली-उनियारा से हरीश मीना इस्तीफा दे चुके थे। इसी कड़ी में आज हनुमान बेनीवाल ने भी इस्तीफा दे दिया है। वैसे भी सांसद या विधायक बनने के बाद एक पद से 14 दिन के अंदर इस्तीफा देना होता है और आज 14 दिन पूरे हो चुके है। लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून आए थे।

Similar News