भजनलाल सरकार लाने जा रही है ये कानून, परिवार के सदस्यों की घट जाएगी संख्या

Update: 2024-07-13 05:58 GMT

जयपुर। राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है। गुरूवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बढती जनसंख्या को लेकर बयान दिया था। जिसके बाद अब सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने सीएम से एक कदम आगे की बात कही। उन्होंने कहा कि जहां-जहां एक समुदाय की जनसंख्या बढ़ती है, वहां-वहां समस्याएं बढ़ती जाती है। सरकार जल्द ही दो बच्चों का कानून लेकर आएगी।

एक विशेष समुदाय की बढ़ती जनसंख्या को लेकर दिए गए बयान पर सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने शुक्रवार को विधानसभा प्रांगण में पत्रकारों से कहा कि इस मुद्दे को सिर्फ भारत के परिपेक्ष्य में देखने से ही काम नहीं चलेगा। तमाम देशों को मिलकर एक सामूहिक रणनीति बनानी चाहिए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरूवार को राजस्थान में बढ़ती जनसंख्या को लेकर कहा था कि ‘जनसंख्या नियंत्रण में सभी का साथ होना चाहिए लेकिन हम देखते हैं कि एक श्रेणी है जिसमें कोई अंतर नहीं आ रहा है, लगातार जनसंख्या का प्रेशर बढ़ते हुए भी उसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है।’

Similar News