बीसलपुर में मानूसन मेहरबान, जमकर बदसे मेघ

Update: 2024-07-13 06:02 GMT

जयपुर। टोंक, अजमेर और जयपुर जिले की लाइफलाइन बीसलपुर से गुड न्यूज है। बीसलपुर में पानी की आवक फिर से शुरु हो गई है। एक ही रात में कई दिनों का पानी आ गया है। देर शाम से बीसलपुर के आसपास के क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते बीसलपुर में आज सवेरे छह बजे तक 95 एमएम पानी आ गया है और इस कारण बांध का गेज 12 सेंटीमीटर तक बढ़ गया है। अब बांध का जल स्तर सवेरे छह बजे तक 310.21 आरएल मीटर हो चुका है और अभी भी पानी की आवक बनी हुई है।

पिछले सप्ताह भी बीसलपुर पर मेघ मेहरबान हुई थे और कुछ ही घंटों में बांध का जल स्तर करीब 50 सेंटीमीटर तक बढ़ गया था। बारह से पंद्रह घंटे की लगातार बारिश के बाद बांध में एक टीएमसी पानी आ गया था। यानी तीनों शहरों में पचास दिनों तक पानी की सप्लाई हो जाए, इतना पानी सिर्फ बारह घंटे में आ गया था।

पिछले दिनों अच्छी बारिश के चलते राजधानी जयपुर, टोंक और अजमेर के साथ ही कुछ अन्य जिलों की लाइफलाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध के जलग्रहण क्षेत्र में पानी की लगातार आवक जारी रही। बांध के केचमेंटर एरिया में लगातार बारिश होने के कारण बांध में मिलने वाली नदियों का जल स्तर तेजी से शुरू हुआ। बांध की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। बांध में अधिकांश पानी की आवक अगस्त माह से शुरू होती है। जो बनास, खारी और डाई नदियों के जरिए आती है। लेकिन इस बार प्रदेश में लगातार अच्छे मानसून के चलते जून के अंतिम सप्ताह और जुलाई की शुरुआत से कैचमेंट एरिया में हुई बारिश से बांध का जलस्तर बढ़ रहा है। अभी तो अगस्त महीने की पूरी बारिश बाकी है। ऐसे में इस बार बांध के पूरे भरने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Similar News