जयपुर में आंगनबाड़ी कार्मिकों का प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी

Update: 2024-07-24 11:45 GMT

जयपुर। केन्द्र और राज्य सरकार के बजट के बाद कर्मचारी संगठनों की कई प्रतिक्रिया सामने आ रही है। प्रदेश में कई कर्मचारी संगठन आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर हो रहे हैं। आज जयपुर में अखिल राजस्थान महिला बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ एकीकृत के बैनर तले विरोध प्रदर्शन किया गया। गांधी नगर स्थित महिला बाल विकास के दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जुटी और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंगनबाड़ी संगठन की महिला प्रदेशाध्यक्ष मधुबाला शर्मा का कहना है कि हम राज्य सरकार की योजनाओं को सरकार तक पहुंचाते है, लेकिन जब बात हमारी मांगों की आती है तो सरकार हमें ठीक से मानदेय भी नहीं देती है। हमारी मुख्य मांग है कि हमारा मानदेय बढ़ाया जाए।

Similar News