भाजपा के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ आज करेंगे पदभार ग्रहण

Update: 2024-08-03 06:08 GMT

जयपुर। भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ शनिवार को पदभार ग्रहण करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, संगठन के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ सुबह करीब 11 बजे दिल्ली से जयपुर पहुंचे। जयपुर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। राठौड़ दोपहर सवा बारह बजे पदभार ग्रहण करेंगे।

उनके शपथ ग्रहण के बाद प्रदेश कार्यालय के बाहर ही बड़ा कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान प्रदेश भाजपा के नए प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे। पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी दोनों की नियुक्ति 25 जुलाई को की गई थी। पदभार ग्रहण करने के समय साधु संत भी मौजूद रहेंगे। मदन राठौड़ कुछ समय पहले ही राज्यसभा सांसद भी निर्वाचित हुए हैं।

Similar News