नए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पदभार ग्रहण किया

Update: 2024-08-03 12:23 GMT

जयपुर। राजस्थान भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया। इस मौके बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने मदन राठौड़ को बंधाई देते हुए कहा कि ये बहुत ​मुश्किल काम है, इसमें कई लोग फेल भी हुए है। परंतु मुझे विश्वास है कि आपके साथ ऐसा नहीं होगा और सबको साथ लेकर चलने का काम करेंगे। वहीं, पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि साधु-संतों का अपमान करने वाली कांग्रेस को सत्ता से दूर रखना चाहिए।

राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि मदन जी ने मेरे साथ काम किया है। वे धैर्यवान हैं और कर्मठ कार्यकता है। धैर्य के कारण ही वो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बने है। उन्होंने कहा कि मदन जी आपको बड़ा दायित्व मिला है। इस परिवार को जोड़िए और एक मुख होकर काम करे। ये बहुत मुश्किल काम है। लेकिन, हम सब मिलकर काम करेंगे।

Similar News