मुख्यमंत्री भजनलाल ने जापान के ओसाका में प्रवासी राजस्थानी समुदाय से मुलाकात की
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-09-13 13:17 GMT
जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज जापान के ओसाका में प्रवासी राजस्थानी समुदाय से मुलाकात की। वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने AC बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों मे से एक कंपनी Daikin के ओसाका में स्थित हेडक्वार्टर का दौरा किया और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाक़ात की। इस दौरान कंपनी के Technology Innovation Centre को भी माननीय मुख्यमंत्री ने देखा। ये कुछ वीडियो उसी अवसर की हैं।नीमराणा इन्वेस्टमेंट ज़ोन, जिसे जापानी इंडस्ट्रियल ज़ोन के नाम से भी जाना जाता है, में मौजूद सबसे बड़ी कंपनियों में से एक DAIKIN है।