कुसुम यादव होंगी जयपुर नगर निगम हेरिटेज की कार्यवाहक मेयर

Update: 2024-09-24 12:27 GMT

iजयपुर। जयपुर नगर निगम हेरिटेज की कार्यवाहक मेयर के पद पर कुसुम यादव की नियुक्ति को लेकर आखिरकार मंजूरी मिल गई है। राज्य के नगरीय विकास एवं आवास (UDH) मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस नियुक्ति को हरी झंडी दी है। कुसुम यादव, जो अब तक नगर निगम में सक्रिय पार्षद के रूप में काम कर रही थीं, को अब कार्यवाहक मेयर के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस फैसले के बाद जयपुर नगर निगम हेरिटेज में एक नए नेतृत्व की उम्मीद जताई जा रही है। कुसुम यादव ने कहा, "यह मेरे लिए एक बड़ा सम्मान और जिम्मेदारी का अवसर है। मैं जयपुर शहर के विकास और स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक कदम उठाऊंगी।"

जयपुर हेरिटेज नगर निगम मेयर मुनेश गुर्जर निलंबित कर दिया गया था। मुनेश गुर्जर अपने कार्यकाल में तीसरी बार निलंबित हुई है. दो बार कांग्रेस सरकार के समय निलंबित हुई थी. कांग्रेस सरकार के समय जांच पेंडिंग रहते निलंबित हुई थी. जिसके चलते दोनों ही बार कोर्ट से राहत मिल गई थी।

Similar News