विधानसभा उप चुनाव: आज आखिरी दिन, शाम को थम जाएगा चुनावी शोर, फिर घर-घर जाएंगे नेता वोट मांगने
जयपुर । राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की जंग अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है। सभी राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के प्रचार-प्रसार को तेज करने में जुटे हुए हैं। लेकिन यह चुनावी शोर आज शाम को थम जाएगा। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार आज शाम 6 बजे तक चुनाव प्रचार की आखिरी समय सीमा निर्धारित की गई है। जिसके बाद किसी भी तरह के चुनावी प्रचार की गतिविधियों पर रोक लग जाएगी।
चुनावी शोरगुल के इस अंतिम दौर में भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों के दिग्गज नेता मैदान में हैं। ये नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जनसंपर्क कर रहे हैं और जनता से वोट की अपील कर रहे हैं। चुनाव प्रचार में अब सिर्फ आज का ही दिन शेष रह गया है और इसके बाद किसी भी तरह के चुनावी आयोजन जैसे रैलियां, सभाएं और जुलूस नहीं किए जा सकेंगे। चुनाव प्रचार की अंतिम अवधि खत्म होते ही 13 नवंबर को प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।
हालांकि प्रचार बंद होने के बाद भी प्रत्याशी घर-घर जाकर मतदाताओं से मिल सकते हैं और उन्हें वोट देने की अपील कर सकते हैं। लेकिन इस दौरान उन्हें चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह से पालन करना होगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की आचार संहिता का उल्लंघन हुआ तो निर्वाचन आयोग सख्त कार्रवाई करेगा। इसके लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में सेक्टर अधिकारियों की टीमें तैनात की गई हैं, जो बारीकी से चुनाव प्रचार गतिविधियों पर नजर रखेंगी।