राजस्थान में आयुष्मान भारत योजना के तहत इस साल नहीं जुड़ा एक भी अस्पताल, लोकसभा में सवाल का मिला ये जवाब
राजस्थान में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) अब पूरी तरह से ठप हो गई है। लोकसभा में सांसद हरीश मीणा के सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने जानकारी दी कि इस योजना के तहत राजस्थान में वर्तमान में एक भी सार्वजनिक या निजी अस्पताल पैनल में शामिल नहीं है।
दरअसल, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में पिछले 3 साल और वर्तमान में राजस्थान के कितने सरकारी और निजी अस्पताल पैनल में है? कांग्रेस सांसद हरीश मीणा ने लोकसभा में इसकी जानकारी मांगी। इस सवाल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस साल 24 नवंबर तक के आंकड़े दिए हैं उसके मुताबिक इस राजस्थान में एक भी सरकारी या निजी अस्पताल इस योजना के पैनल में शामिल नहीं हुआ है।
राजस्थान में लगातार गिरावट
पिछले कुछ वर्षों में राज्य में आयुष्मान भारत योजना के तहत पैनल में शामिल अस्पतालों की संख्या में भारी गिरावट आई है-
2021: 42 सार्वजनिक और 421 निजी अस्पताल योजना के पैनल में थे।
2022: यह संख्या घटकर 60 सार्वजनिक और 209 निजी अस्पताल रह गई।
2023: पैनल में सिर्फ 31 सार्वजनिक और 64 निजी अस्पताल ही बचे।
2024: अब एक भी अस्पताल इस योजना का हिस्सा नहीं है।
बता दें, राजस्थान में केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के ठप होने के बावजूद राज्य सरकार अपनी मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना चला रही है। यह योजना राज्य सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य योजना है, जिसमें जनता को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं।