सीएम भजनलाल गैस सिलेंडर सब्सिडी का पैसा आज करेंगे ट्रांसफर
जयपुर। सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के तहत आयोजित कार्यक्रमों की कड़ी में आज उदयपुर में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन होगा। सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 28 लाख महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने के सरकार की घोषणा को पूरा करते हुए महिलाओं के खातों में सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर करेंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लाडो प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ करेंगे। साथ ही प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगातें देंगे। लाडो योजना के तहत पहले दिन एक लाख लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 2500 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। लाडो प्रोत्साहन योजना में एक अगस्त 2024 के बाद जन्मी हर बेटी को एक लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। यह राशि सात किश्तों में उनके बैंक खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी।
आज ये सौगात भी मिलेंगी
1. सीएम एक लाख नई लखपति दीदी का सम्मान भी करेंगे।
2. सम्मेलन में राज सखी राष्ट्रीय मेले की वर्चुअल शुरुआत होगी।
3. दस हजार स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रुपए प्रति समूह रिवॉल्विंग फंड, 40 हजार रुपए प्रति समूह आजीविका संवर्धन राशि का स्थानान्तरण किया जाएगा।
4. महिला निधि बैंक के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को 100 करोड़ रुपए के ऋण की स्वीकृति दी जाएगी।
5. 50 हजार इलेक्ट्रिक सिस्टम के वितरण की शुरुआत होगी।
6. पीएम मातृ वंदना योजना के तहत 70 हजार महिलाओं के खाते में 1500-1500 रुपए स्थानान्तरित होंगे।
7. महिलाओं को आपातकाल में चौबीस घंटे पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए महिला हेल्पलाइन ऐप की शुरुआत की जाएगी।
8. प्रत्येक ब्लॉक में एक आंगनबाड़ी को आदर्श आंगनबाड़ी बनाने की घोषणा होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच नए आंगनबाड़ी केन्द्रों की घोषणा।
9. आरएसआरटीसी के सुरक्षा कमांड सेंटर एवं पैनिक बटन परियोजना शुरू होगी।
10. आंगनबाड़ी केन्द्रों में दूध के लिए सीएम अमृत आहार योजना की शुरुआत होगी।