जयपुर कोचिंग गैस रिवास: नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, कोचिंग और पीजी पर लगाया ताला, जांच पूरी होने तक रहेंगे सीज
जयपुर के मानसरोवर क्षेत्र में स्थित एक कोचिंग सेंटर में बच्चों के बेहोश होने का मामला सामने आने के बाद नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम के मानसरोवर जोन की टीम ने कोचिंग की बिल्डिंग को सीज कर दिया है। इसके साथ ही पास में बनी एक पीजी (पेइंग गेस्ट) की बिल्डिंग को भी सीज कर दिया गया है।
नगर निगम के मानसरोवर जोन के उपायुक्त लक्ष्मीकांत कटारा ने बताया कि यह कार्रवाई प्राथमिक जांच और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है। जब तक पूरे मामले की जांच नहीं हो जाती, तब तक ये दोनों बिल्डिंग सीज रहेंगी।
मामले की जांच जारी
कोचिंग सेंटर में बच्चों के बेहोश होने के कारणों का पता लगाने के लिए संबंधित विभागों की जांच जारी है। अधिकारियों ने कहा कि कोचिंग और पीजी में सुरक्षा मानकों और नियमों का पालन किया जा रहा था या नहीं, इसकी भी जांच की जाएगी। यह मामला शहर में कोचिंग संस्थानों और हॉस्टल्स में छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहा है। नगर निगम की इस कार्रवाई को इस दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
ये है मामला
जयपुर के गोपालपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर में रविवार शाम करीब 6:45 बजे दुर्गंध भरी गैस रिसाव के बाद 12 से अधिक छात्र-छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई थी। बदबू इतनी तेज थी कि छात्रों को सांस लेने में परेशानी होने लगी। कुछ छात्रों को चक्कर आने लगे। कोचिंग क्लास में खिड़कियां बंद होने की वजह से स्थिति और गंभीर हो गई। इस दौरान पांच छात्राओं और दो छात्रों को पास के अस्पताल और दो अन्य छात्रों को मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर शाम तक डॉक्टरों ने सभी छात्रों की हालत खतरे से बाहर बताई थी।
R