किसान आंदोलन के चलते रेल यातायात प्रभावित, राजस्थान से पंजाब जाने वाली चार ट्रेनें रद्द

By :  vijay
Update: 2024-12-18 10:33 GMT

किसान आंदोलन के चलते उत्तर-पश्चिमी रेलवे की चार ट्रेनें बुधवार को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, यह रेल सेवा आज बुधवार के लिए रद्द की गई है। इनमें बठिण्डा से श्रीगंगानगर और श्रीगंगानगर से अंबाला को जाने वाली ट्रेने शामिल हैं।


निम्न ट्रेने रद्द की गई हैं

गाड़ी संख्या 04753, बठिण्डा-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 18.12.2024 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 04756, श्रीगंगानगर-अंबाला रेल सेवा दिनांक 18.12.2024 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 14527, बठिण्डा-श्रीगंगानगर रेल सेवा दिनांक 18.12.2024 को रद्द रहेगी।

गाड़ी संख्या 14528, श्रीगंगानगर-बठिण्डा रेल सेवा दिनांक 18.12.2024 को रद्द रहेगी।

बता दें कि पंजाब में फिर से शुरू हुए किसान आंदोलन के चलते अब रेल यातायात भी प्रभावित होना शुरू हो गया है। अंदोलन को देखते हुए उत्तर रेलवे ने राजस्थान से पंजाब के बीच चलने वाली चार ट्रेनें रद्द कर दी है।

Similar News