फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, 21-22 जनवरी को इन जिलों में होगी बारिश!

Update: 2025-01-17 09:18 GMT

जयपुर । राजस्थान में एक बार फिर मावठ का दौर शुरू होने जा रहा है। कई इलाकों में तापमान में गिरावट शुरू हो गई है। कई जगह शुक्रवार का दिन ठंडा रहा है। दिन और रात का तापमान दो से तीन डिग्री तक गिर रहा है। मौसम विभाग ने अब आगामी चार दिन अधिकतर शहरों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 21 और 22 जनवरी को नये पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग की मानें तो आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं घना कोहरा होने की संभावना जताई है। वहीं, 21-22 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ से राज्य के उत्तरी भागों (दौसा, सिरोही, अजमेर और टोंक) में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

Similar News