तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी आग, 30 स्टूडेंड समेत 5 अन्य फंसे
जयपुर में गोपालपुरा बाईपास के पास स्थित एक तीन मंजिला बिल्डिंग में गुरुवार की दोपहर भीषण आग लग गई। पहली मंजिल पर स्थित शीतल फर्नीचर शोरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग की लपटें तेजी से फैलकर तीसरी मंजिल तक पहुंच गईं, जहां एक कोचिंग सेंटर संचालित होता है। इस घटना में कोचिंग सेंटर में मौजूद 30 छात्रों और अन्य पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
आग की सूचना मिलते ही बजाज नगर थाना पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया। पुलिस प्रथम दृष्टया आग का कारण शॉर्ट सर्किट मान रही है। फर्नीचर शोरूम में लगी आग से वहां रखे फर्नीचर और गद्दे जलने लगे, जिससे आग तेजी से फैल गई। शोरूम में मौजूद पांच कर्मचारियों ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई।
घटना के समय डीसीपी ईस्ट के गनमैन रामप्रकाश ने शीशे तोड़कर शोरूम में फंसे 25 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकालकर एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया। बाद में दमकल, सिविल डिफेंस और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया।
पुलिस अधिकारियों ने रामप्रकाश की बहादुरी की सराहना करते हुए उनकी पीठ थपथपाई। यह घटना जयपुर में एक बड़े हादसे से बचने की कहानी बन गई, जिसमें सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाले गए।