भजनलाल सरकार ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, 48 पुलिस अधिकारियों का तबादला

Update: 2025-06-07 12:23 GMT

जयुपर। डीजीपी राजस्थान ने आज एक आदेश जारी कर प्रदेश में लगे 48 उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) के तबादला लिस्ट निकाली। सीआई से डीएसपी के पद पर पदोन्नति, 48 पुलिसकर्मियों को दी गई नई तैनाती, डीजीपी यू आर साहू ने आदेश जारी किए ।

श्री करणी सिंह / इन्द्र सिंह को पुलिस निरीक्षक, जयपुर ग्रामीण (नवपदोन्नत उप पुलिस अधीक्षक) से उप पुलिस अधीक्षक एससी/एसटी सैल, जिला झुंझुनूं लगाया गया है।

गजेंद्र सिंह को लगाया एसीपी पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर, उदय सिंह को लगाया डीएसपी साइबर क्राइम जिला भीलवाड़ा, लक्ष्मण सिंह चौधरी को लगाया डीएसपी साइबर क्राइम जिला बाड़मेर, सतीश कुमार को लगाया डीएसपी महिला अपराध अनुसंधान सैल जिला नागौर, परमेश्वर लाल को लगाया डीएसपी एसीबी, विजय कुमार मीणा को लगाया डीएसपी साइबर क्राइम जिला चूरू, ओम प्रकाश मीणा को लगाया डीएसपी साइबर क्राइम जिला बूंदी, प्रमोद कुमार शर्मा को लगाया डीएसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स नागौर, चैनाराम को लगाया डीएसपी लीव रिजर्व सीआईडी सीबी जयपुर, सुगन सिंह को लगाया डीएसपी लीव रिजर्व डीजीपी ऑफिस साइबर क्राइम जयपुर, रामनाथ सिंह को लगाया डीएसपी एससी/एसटी सैल जिला भरतपुर, सुरेश कुमार स्वामी को  डीएसपी एसीबी लगाया।

Similar News