प्रदेश में खुलेंगे 499 पशु चिकित्सा उप केन्द्र

Update: 2024-12-18 06:25 GMT

जयपुर । प्रदेश में जल्द ही 499 पशु चिकित्सा उप केन्द्र खोले जाएंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। हालांकि राजमसंद और कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 9 केन्द्र खुलेंगे। इससे पशुपालक लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही 998 नवीन पदों का सृजन भी किया गया है। पशुपालन विभाग की ओर से पशुपालकों का पशुओं के उपचार के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत गत दिनों मोबाइल वैन का शुभारंभ किया गया। पशुपालक के लिए ट्रोल फ्री नम्बर भी जारी किया गया था। इसके साथ ही चिकित्सा तंत्र को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने बजट में प्रदेश में 499 नए पशु चिकित्सा उपकेन्द्र खोलने की घोषणा की थी। पशुपालन एवं गोपाल मंत्री जोराराम कुमावत ने इसके लिए निर्देश जारी किए। इसके तहत प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृत भी जारी कर दी गई है। ऐेसे में जल्द ही पशु उपकेन्द्र खुलने की उम्मीद है।

Similar News