अचानक लग गई ट्रेन में आग, मचा हड़कंप
जयपुर। कोटा में आज सुबह एक मालगाड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगने के सूचना मिलने के बाद रेल प्रशासन हरकत में आ गया। यह हादसा कोटा कोटा रेल मंडल के झालावाड़ रोड़ स्टेशन पर आज सुबह हुआ। मालगाड़ी पर आग की लपटे इतनी तेज हो गई कि उपर से गुजर रहे बिजली के तार बिजली के तार (ओएचई) जलकर टूट गए। इसके बाद दिल्ली मुम्बई रेल मार्ग प्रभावित हो गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया घटना सुबह 6 बजे के आसपास की है। आग किन कारणो से लगी, यह अब तक सामने नहीं आ सका है। इसकी जांच की जा रही है।
सुबह घटना का पता लगने पर मौके जाकर दमकलों ने आग पर काबू पाया। साढ़े 8 बजे करीब डाउन लाइन पर यातायात शुरू करवाया दिया गया है। मालगाड़ी में आग लगने के कारण दिल्ली मुम्बई रेल मार्ग प्रभावित हो गया। अप व डाउन लाइन पर यातायात ठप हो गया। ट्रेनों को रामगंजमंडी व श्यामगढ़ स्टेशन पर रोका गया। गर्मी में यात्री परेशान होते रहे।