दुदू के निकट जिला कलेक्टर की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-06-14 08:34 GMT
जयपुर। एक साथ दो जिलों के कलेक्टर की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रकाश राजपुरोहित की कार का शुक्रवार दोपहर एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में जयपुर जिला कलेक्टर बाल-बाल बचे। इस एक्सीडेंट की खबर मिलते ही दूदू एडीएम, एसडीएम व दूदू थाना पुलिस NH-48 पर दूदू पुलिया के पास पहुंच गये। प्रकाश राजपुरोहित नए जिले दूदू कलेक्टर का कार्यभार भी संभाल रहे हैं।