एक्शन में आई राजस्थान सरकार, इन कर्मियों पर लेगी बड़ा एक्शन

Update: 2024-08-02 09:41 GMT

जयपुर । राज्य सरकार अब हड़ताल पर चल रहे सफाईकर्मियों पर सख्ती के मूड में है। सफाई कर्मचारियों को नो वर्क-नो पे के तहत कार्रवाई करने और राज्य कार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाने की तैयारी में है।

सफाईकर्मियों की स्वायत्त शासन विभाग के अधिकारियों के साथ दो चरण की बैठक हो चुकी, लेकिन कोई हल नहीं निकला। डीएलबी अधिकारियों ने कहा कि सरकार मांगों को लेकर संवेदनशील है। मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जा रहा है। लेकिन कुछ सफाई कर्मचारी अनुचित मांगों को लेकर अड़े हैं, जिससे आमजन को परेशानी हो रही है।

दरअसल, 24 जुलाई से सफाईकर्मी मांगों को लेकर जयपुर सहित राज्य के अन्य निकायों में हड़ताल पर हैं। इससे सड़कों की नियमित रूप से सफाई नहीं हो पा रही है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अनुचित मांगों को लेकर सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं। आश्वासन मानने को तैयार नहीं हैं।


Similar News