सरकारी स्कूलों में बच्चों को बड़ी राहत, माह में दो बार होगा नो बैग-डे
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-03 11:24 GMT
जयपुर । राजस्थान में शिक्षा विभाग ने 28 जुलाई को शिविरा पचांग जारी कर दिया। जिसके बाद अब प्रदेश में स्कूल का संचालन आसान हो जाएगा। वैसे तो शिविरा पंचांग जून माह में ही जारी किया जाता है। पर इस बार कुछ देर से यह जारी किया गया। नए शिविरा पंचांग के अनुसार इस बार कई व्यवस्था की गई है। इस शिक्षण सत्र 2024-25 में माह का द्वितीय व चतुर्थ शनिवार बस्ता मुक्त दिवस रहेगा। नए बदलाव के तहत नो बैग डे मनाने की संख्या कम कर दी गई है। इस दिन विद्यार्थियों को बस्ता लेकर स्कूल नहीं आना होगा। पहले और तीसरे शनिवार को अध्ययन कार्य कराया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठकें प्रत्येक माह की अमावस्या को होंगी।