जयपुर में तीन मंजिला मकान भ्ररभराकर गिरा, देखिए वीडियो.....
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-16 10:44 GMT
जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक मकान के ढहने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, परकोटे के कल्याणजी का रास्ता में मकान की एक तरफ दीवार गिरी गई। फिर देखते ही देखते तीन मंजिला मकान भी भरभराकर गिर गया। इस मकान के गिरने से आसपास स्थित अन्य मकानों को भी भारी नुकसान हुआ है। इस मकान में रहने वाले लोग पहले से ही बाहर निकल गए थे ।