मुफ्त राशन स्कीम के लाभार्थियों को लग सकता है झटका!

Update: 2024-08-27 11:53 GMT
मुफ्त राशन स्कीम के लाभार्थियों को लग सकता है झटका!
  • whatsapp icon

जयपुर । सरकार गरीबों को हर महीने नि:शुल्क राशन (Free Ration Scheme) देती है। जिससे गरीब परिवार का गुजारा हो सके। लेकिन उसके बाद भी इसे अपात्र लोग भी जमकर खा रहे हैं। इसे रोकने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है। राशन वितरण प्रणाली में अब राशन दुकान से राशन लेने वालों को अब हर माह की अंतिम तारीख तक अपना राशन लेना जरूरी होगा। अंतिम तारीख बीतने के बाद बीते माह का राशन अब नहीं मिलेगा।

केंद्र सरकार ने रसद विभाग को आदेश जारी कर राशन वितरण में अंतिम तारीख का नियम लागू करने के निर्देश दिए है। अब उपभोक्ता ने अगर 30 या 31 तारीख तक राशन नहीं लिया तो उसका राशन लैप्स हो जाएगा। उसे अगले महीने में पिछले माह की राशन सामग्री नहीं मिलेगी। अब उपभोक्ता की कहीं शिकायत भी नहीं सुनी जाएगी।

पहले उपभोक्ता एक बार में दो माह का राशन ले लेते थे। अब ऐसा नहीं हो सकेगा। नए निर्देश आने के बाद जिला आपूर्ति अधिकारी ने सभी राशन डीलरों को माह की अंतिम तारीख तक वितरण करने निर्देश दिए हैं।

Similar News