इस दिन नहीं मिलेगी शराब, पीने के शौकीन जानें कब?

Update: 2024-09-28 12:48 GMT

जयपुर  ! राजस्थान में शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। एक ऐसा दिन आने वाला है जब उन्हें दिनभर शराब नसीब नहीं हो सकेगी। इस दिन शराब सिर्फ किसी एक शहर या प्रदेश में ही नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष में ही नहीं मिल सकेगी। गौरतलब है कि हर साल की तरह 2 अक्टूबर को प्रदेश में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। चूंकि इस दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती है। शराब के शौकीनों के लिए ये अलार्मिंग खबर है।

राजस्थान में इस दिन रहेगा Dry Day –

गणतंत्र दिवस ( 26 जनवरी )

शहीद दिवस (30 जनवरी )

स्वतंत्रता दिवस ( 15 अगस्त )

महात्मा गांधी जयंती (02 अक्टूबर )

महावीर जयंती

अगले 2 महीने छह दिन बंद रहेगी दुकानें

वहीं, राजधानी दिल्ली में अगले अक्टूबर और नंबवर में छह दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसे लेकर आबकारी आयुक्त की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। जिससे शराब दुकान संचालक निर्धारित तारीख पर दुकानें बंद रख सकें। इसके तहत अक्टूबर में चार दिन और नवंबर में दो दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

Similar News