राजस्थान में पंचायतीराज चुनाव को लेकर सरपंच करेंगे जयपुर कूच

Update: 2024-12-02 09:45 GMT

जयपुर । राजस्थान में विधानसभा उपुचनाव के बाद पंचायतीराज चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। प्रदेश की 7463 पंचायतों का कार्यकाल जनवरी-फरवरी में पूरा होने जा रहा है। वहीं, सरकार ने स्थानीय निकायों के चुनाव रोक लगाकर प्रशासकों को चैयरमैन नियुक्त किए है। ऐसे में सरपंचों में भय है कि सरकार पंचायत चुनाव निरस्त कर कहीं प्रशासन नियुक्त नहीं कर दे। जिसे लेकर प्रदेश के सरपंच 6 दिसंबर को जयपुर कूच करेंगे।

प्रदेशभर के सरपंच पंचायत चुनाव टालकर प्रशासक नियुक्त किए जाने को लेकर सरकार का विरोध करने लिए 6 दिसंबर को जयपुर कूच करेंगे। बता दें कि जनवरी में 40 प्रतिशत सरपंचों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। ऐसे में सरकार से सरपंचों की मांग है कि पंचायतों में प्रशासक नहीं लगाए जाए। कमेटी बनाकर पंचायतों में सरपंचों को ही चेयरमैन बनाया जाए। हालांकि सरकार ने पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। निर्वाचन आयोग ने गांव-गांव में लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का काम तेज कर रखा है।

Similar News