फैक्ट्री मे भीषण आग, मची अफरा तफरी, सामान जलकर हुआ खाक

Update: 2025-04-21 07:37 GMT
फैक्ट्री मे भीषण आग, मची अफरा तफरी, सामान जलकर हुआ खाक
  • whatsapp icon

जयपुर। कालाडेरा औद्योगिक क्षेत्र में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। आग इतनी भयानक थी कि फैक्ट्री में रखा सारा कच्चा माल जलकर खाक हो गया। यह घटना श्याम इंडस्ट्रीज नामक फैक्ट्री में हुई। रात को अचानक फैक्ट्री से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट या किसी तकनीकी गड़बड़ी की वजह से आग लगी हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।

दमकलकर्मियों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा आसपास की फैक्ट्रियों को भी आग की चपेट में आने का खतरा था। फैक्ट्री में रखे लकड़ी और प्लाईवुड जैसे ज्वलनशील सामान की वजह से आग तेजी से फैली और भारी नुकसान हुआ।

पुलिस और फायर विभाग द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

Similar News