पिंक सिटी जयपुर में सितारों का जमावड़ा: IIFA अवार्ड्स में शामिल होने पहुंचे शाहिद, रेखा, नोरा समेत कई बड़े सेलिब्रिटी
जयपुर। पिंक सिटी जयपुर में इस समय बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है। IIFA (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) अवार्ड्स 2025 का आयोजन जयपुर में होने वाला है , जहां फिल्म इंडस्ट्री के प्रमुख कलाकार, निर्देशक और प्रोड्यूसर एक साथ एक मंच पर नजर आ रहे हैं। इस मौके पर बॉलीवुड के कई मशहूर सितारे जैसे शाहिद कपूर, रेखा, नोरा फतेही, निमरत कौर, करिश्मा तन्ना समेत अन्य कई सितारे शिरकत करने पहुंचे।
अभिनेता विजय वर्मा, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी जयपुर पहुंच चुके थे। सुपरस्टार शाहरुख खान के शुक्रवार को पहुंचने की उम्मीद है और वे तीन दिन तक यहां रहेंगे।आईफा अवार्ड्स का ग्रैंड फिनाले 9 मार्च को होगा, जहां भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ कार्यों और कलाकारों को प्रतिष्ठित आईफा ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
हालांकि आईफा पुरस्कार समारोह पारंपरिक रूप से अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर आयोजित किए जाते रहे हैं, लेकिन इस वर्ष यह समारोह भारत में ही आयोजित किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और खूबसूरत शहर जयपुर से हो रही है।
यह तीन दिवसीय समारोह कई यादगार कार्यक्रमों, प्रदर्शनों और बॉलीवुड की कुछ महानतम उपलब्धियों को सम्मान देने से भरपूर होगा।