बीसलपुर बांध में पानी की बंपर आवक: 24 घंटे में सवा मीटर से ज्यादा बढ़ा जलस्तर
By : मदनलाल वैष्णव
Update: 2024-08-06 06:13 GMT
जयपुर। राजस्थान में सावन में जमकर बारिश हो रही है। मेघ मल्हार गा रहे हैं। जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर सक्रिय है और कुछ जिलों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में पानी की लगातार आवक बनी हुई है। पिछले 24 घंटे में बांध का जलस्तर करीब सवा मीटर से अधिक बढऩे से दो महीने जलापूर्ति लायक पानी का स्टोरेज बांध में हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में हल्की से मध्यम तो कहीं तेज बारिश होने की चेतावनी दी है। राजधानी जयपुर में लगातार दूसरे दिन भी मेघ छाए रहे। शहर में रुक रुक कर हल्की फूहारों का दौर कल से जारी है। मौसम सुहावना होने पर शहरवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।