राजस्थान के बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 77.03 प्रतिशत पानी, इस मानसून अब तक 270 बांध हुए लबालब

Update: 2025-08-06 11:23 GMT
राजस्थान के बांधों में आया कुल भराव क्षमता का 77.03 प्रतिशत पानी, इस मानसून अब तक 270 बांध हुए लबालब
  • whatsapp icon

जयपुर । राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 77.03 प्रतिशत पानी आ गया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 78.389 प्रतिशत पानी है. भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 54.84 प्रतिशत पानी है.

जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 53.96 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 91.32 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 80.33 प्रतिशत पानी, उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 53.05 प्रतिशत पानी है.

पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में 34.05 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है. आज दोपहर तक 3 और बांध लबालब हुए हैं. इस मानसून अब तक प्रदेश के 270 बांध लबालब हुए हैं. 

Similar News