जयपुर। जयपुर के सिटी पैलेस में द पैलेस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. स्कूल प्रशासन को रविवार को धमकी भरा मेल आया था. रविवार को छुट्टी होने की वजह से सोमवार को मेल चेक किया तो धमकी भरा मेल पड़ा था. सूचना पर पुलिस और बम स्क्वाॅड की टीम सहित दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई. आसपास भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि शरारती तत्वों की साजिश हो सकती है.
इससे पहले जयपुर में SMS स्टेडियम और कई स्कूलों को धमकी भरा मेल आया था. वह सभी झूठे निकले थे. जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को पांच बार बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल आया था. सभी धमकियां झूठी निकलीं. साइबर सेल धमकी भरे ईमेल्स में उपयोग किए जा रहे आईपी एड्रेस को ट्रैक करने की कोशिश की.
शुरुआती जांच में सामने आया है कि ये मेल्स जर्मनी, नीदरलैंड्स समेत कई अन्य देशों के आईपी एड्रेस से भेजे गए हैं. हालांकि, जांच अधिकारियों को शक है कि इन मेल्स को वीपीएन (VPN) के जरिए भेजा गया है, जिससे भेजने वालों की असली पहचान और लोकेशन छिपाई जा सकी है. यही वजह है कि पुलिस अब तक आरोपियों की सटीक लोकेशन ट्रेस नहीं कर पाई है.