पैंसिल बनाकर घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर लाखों की ठगी

By :  vijay
Update: 2025-04-13 16:28 GMT
पैंसिल बनाकर घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर लाखों की ठगी
  • whatsapp icon

2019 में मालवीय नगर थाने में तीन अलग-अलग शिकायतों में तुलसी गुर्जर और उसके साथी रविन्द्र गुर्जर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थीं। इसके बाद से दोनों आरोपी फरार थे, अब पुलिस ने तुलसी को गिरफ्तार कर लिया है।

लोगों को पैंसिल बनाकर घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला शातिर ठग तुलसी गुर्जर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वर्ष 2019 से फरार चल रहे आरोपी को मालवीय नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम (आईपीएस) ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशाराम चौधरी (आरपीएस), सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य पूनिया (आरपीएस) तथा थानाधिकारी संग्राम सिंह के नेतृत्व में मालवीय नगर थाना टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

तीन मामलों में फरार था आरोपी

वर्ष 2019 में मालवीय नगर थाने में तीन अलग-अलग शिकायतों में तुलसी गुर्जर और उसके साथी रविन्द्र गुर्जर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थीं। आरोप था कि दोनों ने पैंसिल निर्माण के नाम पर निवेश करवाकर लाखों रुपये वसूले और फिर कच्चा माल उपलब्ध कराने के बाद माल वापस नहीं लिया और न ही पैसे लौटाए।

वारंट किए गए थे जारी

काफी लंबे समय तक फरार रहने के कारण न्यायालय से स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। मालवीय नगर पुलिस टीम ने लगातार निगरानी और सूचनाओं के आधार पर आरोपी तुलसी गुर्जर (पुत्र बृजमोहन गुर्जर, उम्र 38 वर्ष, निवासी माली मोहल्ला, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर) को डिटेन कर तीनों मामलों में गिरफ्तार किया।

सह आरोपी अब भी फरार

वहीं, मामले में शामिल आरोपी रविन्द्र गुर्जर की तलाश अभी जारी है। वह भी इन तीनों मामलों के साथ-साथ अन्य मामलों में भी वांछित है।

Tags:    

Similar News