सीएम भजनलाल 31 मई को लेंगे राज्य स्तरीय बैठक, सभी विभागों से मांगी रिपोर्ट

Update: 2024-05-29 06:43 GMT

जयपुर। प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच पानी, बिजली, मौसमी बीमारियों की रोकथाम सहित अन्य बिन्दुओं को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 31 मई को राज्य स्तरीय बैठक लेंगे। इसमें सभी जिलों के प्रभारी सचिवों के साथ जिलों के समस्त वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इससे पहले सभी विभागों के प्रशासनिक सचिव 30 मई को पीपीटी देंगे। उधर, जिलों में कामकाज की समीक्षा को लेकर दो दिवसीय दौरे पर भेजे गए प्रभारी सचिव मंगलवार को जिलों में पहुंच गए। प्रभारी सचिव वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में पानी-बिजली और चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर की गई तैयारियों का फीडबैक लिया।

एसीएस के साथ सभी प्रभारी सचिव होंगे शामिल

मुख्यमंत्री 31 को सुबह 11 बजे सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक लेंगे। सभी विभागों के एसीएस, प्रमुख सचिव, सचिव, विशिष्ट शासन सचिव, संयुक्त सचिव और सभी जिलों के प्रभारी सचिवों को मौजूद रहने के लिए कहा गया है। इसके अलावा जिला मुख्यालयों से वी.सी. के माध्यम से अधिकारी जुड़ेंगे।

Tags:    

Similar News