CM भजनलाल ने PM मोदी को भेंट की लकड़ी की तलवार
जयपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जयपुर के जेसीसी सेंटर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2024 का उद्घाटन किया। इस समिट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका, जापान, कोरिया सहित कई देशों के डेलिगेशन भी जयपुर पहुंचे हैं। इसमें 5,000 से अधिक कारोबारी, व्यापार जगत के दिग्गज, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं, निवेशक और प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे है।
समिट के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक विशेष उपहार के रूप में लकड़ी की तलवार भेंट की। इस अनोखी तलवार की खासियत न केवल उसकी कला है, बल्कि इसमें महाराणा प्रताप के शौर्य की गाथा को उकेरा गया है। तलवार पर की गई नक़्काशी में महाराणा प्रताप के युद्ध कौशल, वीरता और गौरवशाली इतिहास को बखूबी दिखाया गया है। इस उपहार के जरिए राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर और शिल्पकला को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।
यह अद्वितीय तलवार चूरू के प्रसिद्ध शिल्पकार विनोद जांगिड़ ने तैयार की है। इसे चंदन की लकड़ी पर बारीक नक़्काशी कर सजाया गया है। तलवार पर महाराणा प्रताप के वीरता भरे जीवन और गौरवशाली इतिहास को उभारा गया है। समिट के दौरान पीएम मोदी ने इस अनोखी तलवार को करीब से देखा और इसके पार्ट खोलकर महाराणा प्रताप की गौरव गाथा की सराहना की। तलवार का डिज़ाइन और उसकी कलाकारी देखकर उन्होंने विनोद जांगिड़ और उनके परिवार की कला को सराहा।