पायलट और डोटासरा के सामने आलाकमान से उलझे भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ! राहुल गांधी को सुनाई खरी-खरी

Update: 2025-04-04 07:43 GMT
पायलट और डोटासरा के सामने आलाकमान से उलझे भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ! राहुल गांधी को सुनाई खरी-खरी
  • whatsapp icon

जयपुर । कांग्रेस अपने जिलाध्यक्षों को राजनीतिक रूप से ताकतवार बनाने जा रही है। इसके साथ ही टिकट वितरण में उनकी सहभागिता का दायरा भी बढ़ाने पर चर्चा चल रही है। इस बारे में गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों की बैठक ली। बताया जा रहा है कि इस दौरान भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष और आलाकमान के बीच कहासुनी हो गई।

जानकारी के मुताबिक, भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि आप हमें जिला अध्यक्ष बनाते हो लेकिन मंडल-ब्लॉक, विधायक या विधायक प्रत्याशी के कहने पर बनते हैं। जब धरना देने की बात आती है तो मंडल-ब्लॉक अध्यक्ष अपने-अपने नेताओं की सुनते हैं, जिलाध्यक्षों की नहीं सुनते।

जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर मंडल-ब्लॉक आपके हिसाब से बनाए जाएंगे तो वो सिर्फ आपकी सुनेंगे, विधायक या प्रत्याशी की नहीं सुनेंगे। जिस पर भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर ऐसा है तो पूरी जांच परख के साथ जिला अध्यक्ष, मंडल और ब्लॉक पर नियुक्ति कीजिए और इसके लिए नियम बना दीजिए।

साथ ही भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष ने आलाकमान से कहा कि काम करने वालों को टिकट नहीं मिलता है। बड़े नेता को फोन करते है तो वो फोन नहीं उठाते हैं। अब तो सरकार भी नहीं है तो फिर कहां पर नेता व्यस्त हैं। बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शामिल हुए।

Tags:    

Similar News