खुशखबरी: राजस्थान के किसानों को मिलेगा 1.35 लाख का अनुदान, करना होगा ऑनलाइन आवेदन

किसानों के लिए राहत भरा कदम उठाते हुए सरकार ने फार्म पॉण्ड का अनुदान बढ़ा दिया है। इससे किसानों को खेती करने व फसल सिंचाई में सुविधा मिलेगी।;

Update: 2024-05-17 11:59 GMT

जयपुर। किसानों के लिए राहत भरा कदम उठाते हुए सरकार ने फार्म पॉण्ड का अनुदान बढ़ा दिया है। इससे किसानों को खेती करने व फसल सिंचाई में सुविधा मिलेगी। सहायक कृषि अधिकारी मदनलाल व बधाल कृषि पर्यवेक्षक सुमित्रा यादव ने बताया कि विभाग की ओर से फॉर्म पॉण्ड योजना में नए निर्देश जारी किए हैं। यह निर्देश 1 अप्रेल से लागू हो गए हैं। कृषि विभाग की ओर से फॉर्म पॉण्ड योजना में इकाई लागत पर अधिकतम अनुदान की सीमा एक लाख पैंतीस हजार रुपए कर दी गई है। नए आदेश के अनुसार सामान्य श्रेणी के किसानों को फॉर्म पॉण्ड बनाने पर नब्बे हजार रुपए की बजाय एक लाख बीस रुपए व एससी-एसटी व लघु सीमांत श्रेणी के किसानों को एक लाख पैंतीस हजार रुपए का अनुदान मिलेगा।

Tags:    

Similar News